ब्रिटिश नागरिक पर आईएस का सदस्य होने का आरोप
लंदन/दमिश्क, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के एक 21 वर्षीय युवक पर आतंकी समूह, इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का आरोप लगाया गया है। सीरिया के कुर्दिश क्षेत्र के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि जैक लेट्स, जिसे ‘जिहादी जैक’ के नाम से जाना जाता है, ब्रिटेन से सीरिया 2014 में आया था, जिसे बाद में कुर्दिश नेतृत्व वाली वाईपीजी ने पकड़ लिया था। वाईपीजी समूह आईएस के खिलाफ लड़ रहा है।
लेट्स को मई में पकड़ा गया था।
स्व घोषित स्वयत्त क्षेत्र डेमोक्रेटिक फेडरेशन ऑफ नॉर्थ सीरिया (डीएफएनएस) ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा कि लेट्स को उत्तरी सीरिया के रोजावा के खामिशली की एक जेल में रखा गया है।
बयान में कहा गया है कि इस मामले की जांच डीएफएनएस के स्थानीय पुलिस बल असायिश द्वारा की जा रही है।
लेट्स ने ऑक्सफॉर्ड के शेरवेल कॉम्परहेंसिव स्कूल में इस्लाम अपना लिया था।
वह 2014 में 18 साल की उम्र में जॉर्डन चला गया था। 2014 में सीरिया क्षेत्र पर आईएस ने कब्जा कर लिया था। लेट्स ने इराक में शादी कर ली थी और उसके पास एक बच्चा है।