अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटेन के 9 नौसैनिक मादक पदार्थो के सेवन के लिए बर्खास्त
लंदन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की एक पनडुब्बी पर कार्यरत नौ कर्मियों को मादक पदार्थो के सेवन से संबंधित जांच में सकारात्मक पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। ‘बीबीसी’ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सैनिकों को एचएमएस विजिलेंट से बर्खास्त कर दिया गया है।
रॉयल नेवी ने कहा है कि कर्मियों द्वारा मादक पदार्थो का सेवन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
नौसेना ने कहा है, जिन लोगों का प्रदर्शन हमारे उच्च मानकों के मुकाबले खराब है, हम उन्हें सेवा से मुक्त कर रहे हैं।
इस माह की शुरुआत में पनडुब्बी के एक कप्तान को एक क्रू सदस्य के साथ ‘अनुचित संबंध’ के बाद पद से हटा दिया गया था।