राष्ट्रीय

उप्र : फैक्टरी में लगी आग, 2 मजदूरों की झुलसकर मौत

लखनऊ, 28 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के कपड़ा फैक्टरी व गोदाम में आग लगने से दो मजूदरों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस व दमकल की छह गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और मृत मजदूरों के शव बाहर निकाले गए। हजरतगंज थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, हजरतगंज स्थित नरही बाजार में हीरालाल कुकरेजा की होजरी कपड़ों की फैक्टरी व गोदाम है। शनिवार तड़के दो से तीन बजे के बीच गोदाम में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैक्टरी तक पहुंच गई। गोदाम में सो रहे पांच मजदूर आग की चपेट में आ गए। इनमें से तीन मजूदरों को पुलिस व दमकल दल ने बचा लिया, लेकिन दो मजदूरों की मौत हो गई।

शाही ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया और मृत मजदूरों के शवों को बाहर निकाला जा सका।

उन्होंने बताया, मृतकों की पहचान सीतापुर निवासी श्याम लाल (50 वर्ष) और बाराबंकी निवासी अनिल कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फैक्टरी मालिक का कहना है कि इस आग में उनका करीब दो करोड़ रुपये का माल जल कर बर्बाद हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close