राष्ट्रीय

भोपाल में सम्मेलन, जुटे संचार क्षेत्र के विशेषज्ञ

भोपाल, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग ने ईएसआईईई पेरिस के साथ मिलकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। रीसेंट इनोवेशन एंड इन्वेडिड सिस्टम (आरआईएसई) विषय पर चर्चा के लिए कई देशों के संचार विशेषज्ञ जुटे हैं। मैनिट के प्रोफेसर डॉ. एम.के. गुप्ता ने शनिवार को बताया कि स्थानीय एक होटल में शुक्रवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दो दिनों के दौरान भारत के अलावा अल्जीरिया, आयरलैंड, जॉर्डन, पुर्तगाल, नाइजीरिया, अमेरिका, फ्रांस और जापान से लगभग 220 शोधपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 114 शोधकर्ताओं ने अपने शोधपत्रों को 18 तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम का शुक्रवार को उद्घाटन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के चेयरमैन डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धे और मैनिट की डॉ. गीता बाली की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में सागर समूह के चेयरमैन इंजीनियर संजीव अग्रवाल, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बी.एस. यादव और एलएनसीटी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में जापान की यूनिवर्सिटी अफ टोक्यो से आए प्रोफेसर फुजिता ने सुनामी की चेतावनी देने के लिए सिग्नल प्रोसेसिंग एवं मैथेमिटकल मडलिंग की व्याख्या की। इसी क्रम में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार और ईएसआईईई के प्रोफेसर डॉ. सिलवान ल्योवाक ने अपने विचार रखे।

मैनिट के निदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह रघुवंशी और आईईईई-मध्यप्रदेश सेक्शन के चेयरमैन डॉ. एन.पी. चावला ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. बघेल, विभाग के प्राध्यापक डॉ. आर.एन. यादव व डॉ. धीरज अग्रवाल ने भी समस्त सदस्यों और अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close