बर्नी सैंडर्स ने मारिया प्रभावित प्यूटरे रिको का दौरा किया
सान जुआन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने अधिकारियों के साथ मिलकर प्यूटरे रिको की यात्रा की और तूफान ‘मारिया’ से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्यूटरे रिको के गर्वनर रिकाडरे रॉसेलो वरमॉन्ट के सीनेटर को लेने के लिए सान जुआन के लुइस मुनोस मरीन इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर पहुंचे।
सैंडर्स ने इसके बाद सान जुआन की मेयर कारमेन यूलिन क्रूज के साथ राजधानी के ही एक इलाके प्लेयिटा की यात्रा की, जो मारिया तूफान से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था।
20 सितंबर को आए इस तूफान में 50 लोगों की मौत हुई थी।
प्लेयिटा में सैंडर्स ने कहा, मैं चाहता हूं कि प्यूटरे रिको और वर्जिन आइसलैंड के लोग यह जानें कि वे अकेले नहीं हैं, उन्हें भुलाया नहीं गया है।
उन्होंने कहा, केवल 26 फीसदी लोगों को प्यूटरे रिको में ही बिजली आपूर्ति हो रही है और करीब 90 फीसदी वर्जिन आइसलैंड में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। प्यूटरे रिको में विनाश का स्तर अभूतपूर्व है। पुनर्निर्माण के लिए लंबी अवधि तक महत्वपूर्ण संसाधनों की जरूरत होगी।