राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर रेलवे मनाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

लखनऊ, 28 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्टेशनों पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया, पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग स्टेडियम लखनऊ में मंडल रेल प्रबंधक विजयलक्ष्मी कौशिक की अध्यक्षता में सुबह 7.30 बजे ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया जाएगा। ‘एकता दौड़’ को मंडल रेल प्रबंधक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी, जिसमें रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन भाग लेंगे। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा तथा राष्ट्रीय एकता रैली निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मंडल कार्यालय में भी राष्ट्रीय एकता शपथ एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close