वर्ल्ड हॉफ मैराथन के लिए वालेंसिया लौटेंगी जेपकोस्गेई
नैरोबी, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| केन्या की महिला एथलीट जॉयसिलिने जेपकोस्गेई ने अगले साल होने वाली वर्ल्ड हॉफ मैराथन चैम्पियनशिप के लिए वालेंसिया में वापसी की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्ल्ड हॉफ मैराथन में रिकॉर्ड बना चुकीं जेपकोस्गेई ने केन्या के इतेन से यह जानकारी देते हुए कहा कि वह 24 मार्च, 2018 को आयोजित होने वाली इस मैराथन में हिस्सा लेंगी।
जेपकोस्गेई ने कहा, मेरे लिए एक और खिताबी जीत के लिए वालेंसिया लौटना बड़े सम्मान की बात होगी, लेकिन मैं एक और विश्व रिकॉर्ड बनाऊंगी।
उन्होंने कहा, मैंने अपना काम कर लिया है। अब जो करना है, वह केन्या एथलेटिक्स के अधिकारियों का काम है। मैं चाहती हूं कि वे मेरे आवेदन पर गौर करें। अभी मैं आराम कर रही हूं और यह देखना है कि मैं किस रेस में हिस्सा लूंगी।
जेपकोस्गेई ने कहा, मुझे अगले साल जून में होने वाले पूर्ण मैराथन के लिए अपने प्रशिक्षण में बदलाव लाना है। मैं 2019 को एक अच्छी शुरुआत के रूप में देख रही हूं और समय बताएगा कि कब बदलाव करना है।