भगवान तुंगनाथ मंदिर के बंद हुए कपाट, छह माह तक यहां होगी पूजा
तुंगनाथ। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के द्वार सर्दियों के मौसम में छह माह के लिए बंद कर दिए गए। ऐसे मौके पर लगभग दो सौ श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किया और उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ के लिए प्रस्थान करते हुए पहले पड़ाव चोपता पहुंच गई है। बता दें कि 30 अक्तूबर को तृतीय केदार शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान की अगले छह माह तक मार्कंडेय मंदिर में ही पूजा अर्चना होगी। ज्ञात हो कि भगवान तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 27 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे बंद कर दिए गए हैं।
भगवान तुंगनाथ मंदिर में प्रात: 7 बजे से विशेष पूजा-अर्चना शुरू हुई। मंदिर के पुजारी मुकेश मैठाणी व चंद्रबल्लभ मैठाणी ने मुख्य मंदिर, मां पार्वती, नंदी, पंचकेदार सहित भूतनाथ मंदिर, भैरवनाथ, वन देवियों, रुद्रनाथ और अन्य देवताओं की पूजा कर उनका आह्वान किया। शुभ लग्न में मठापति राम प्रसाद मैठाणी ने गर्भगृह में प्रवेश किया। ऐसे मौके पर भगवान आशुतोष के स्वयंभू लिंग की पुष्प, अक्षत, घी, दूध, मक्खन, शहद और पंच मेवा, फलों इत्यादि से पूजा की गई।
भगवान तुंगनाथ की भोग मूर्ति को चल विग्रह उत्सव डोली में रख मंदिर परिसर में पार्वती मंदिर के सामने रखा गया। मुख्य मंदिर और भूतनाथ मंदिर की तीन परिक्रमा के बाद अखोड़ी और हुड्डू गांव के हक-हकूकधारी जमाणियों (चल विग्रह डोली ले जाने वाले) के सहयोग से जैसे ही भगवान तुंगनाथ ने अपने सर्दकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ के लिए प्रस्थान किया, वैसे ही धाम में मौजूद थौर भंडारी, मंदिर समिति के प्रबंध प्रकाश पुरोहित, डोली प्रभारी वाईएस पुष्पवाण, प्रकाश मैठाणी, अतुल मैठाणी, जयकृष्ण मैठाणी, केएन मैठाणी इत्यादि लोगों की मौजूदगी में धाम के कपाट विधि-विधान से आज प्रात: साढ़े दस बजे बंद कर दिए गए। बता दें कि ऐसे शुभ मौके पर पूरा क्षेत्र तृतीय केदार के जयकारों से गूंज उठा। वहां पर उपस्थित सभी लोगों में भगवान तुंगनाथ के प्रति अपार श्रृदृधा देखने को मिली।