पत्रकार विनोद वर्मा पर रंगदारी वसूलने का आरोप : आईजी
रायपुर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी के पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रदीप गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा पर दूसरे के मोबाइल पर रंगदारी वसूलने का आरोप है।
आईजी गुप्ता ने कहा कि विनोद वर्मा ने रंगदारी वसूलने के लिए पंडरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि रायपुर की स्टेट कॉलोनी निवासी प्रकाश बजाज ने पुलिस को बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के फोन नंबर पर कुछ दिन पहले धमकी देकर रुपये मांग रहा था। इस संबंध में बजाज ने 26 अक्टूबर को थाना पंडरी में प्रथम सूचना दी। उन्होंने कहा कि फोन पर कहा गया, मेरे पास तुम्हारे आकाओं का अश्लील वीडियो है, जिसका सीडी बनाकर मैं बंटवा दूंगा। अगर तुम और तुम्हारे आका चाहते हो कि मैं ऐसा न करूं, तो मुझसे मिलो और मेरे बताए मुताबिक रुपये मुझे दे दो।
बजाज ने पुलिस को बताया कि पहले तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए रिपोर्ट नहीं की थी, लेकिन 26 अक्टूबर की दोपहर में फिर फोन पर धमकी दी गई। उस व्यक्ति ने कहा, तुम्हे मेरी बात समझ में नहीं आ रही है, इस समय लाजपत मार्केट में सुपरटोन डिजिटल शॉप में तुम्हारे आकाओं के अश्लील वीडियो की सीडी बन रही है। कल दिल्ली और रायपुर में सीडी बंटेगी और तुम्हारे आकाओं की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। अगर आप अभी भी रोकना चाहते हो, तो मुझसे मिल लो और मुझे मेरे बताए अनुसार पैसे दे दो।
आईजी ने कहा कि चेन स्नैचिंग के मामले में जांच के लिए टीम पहले से ही दिल्ली में मौजूद थी। इसी टीम को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया। दिल्ली में मौजूद टीम मामाले की जांच करते हुए पत्रकार विनोद वर्मा तक पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद पुलिस की मदद से 500 सीडी, लैपटॉप, पेनड्राइव व नकदी जब्त की गई। बताया गया कि सीडी राइट करने वाले दुकान का पुलिस को पता चला। दुकानदार के पास से मिले मोबाइल नंबर और पते के आधार पर पुलिस की टीम गाजियाबाद के इंदरापुरम पहुंची, फिर विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई।
पत्रकार की गिरफ्तारी से यहां की राजनीति भी गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि यह मामला एक मंत्री से जुड़ा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई की बघेल ने निंदा की है और मामले की जांच की मांग की है।