फाइनल में पटना को बुरी तरह हराएंगे : कोच मनप्रीत
चेन्नई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में पदार्पण करने वाली गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के कोच मनप्रीत सिंह का मानना है कि नई टीम होकर भी फाइनल तक का सफर तय करने वाली उनकी टीम पहले ही विजेता बन चुकी है। मनप्रीत ने कहा कि पटना पाइरेट्स के खिलाफ फाइनल मैच के लिए उनकी योजना तैयार है और अब बस मैच का इंतजार है।
इस सीजन में आठ टीमों के अलावा चार नई टीमों को भी लीग में शामिल किया गया था। इनमें से एक गुजरात थी, जिसने शुरुआत से ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर खेल में खुद को बनाए रखते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है।
मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कोच मनप्रीत ने कहा, नई टीम होकर भी हमने फाइनल तक का सफर तय किया और ऐसे में देखा जाए, तो हम विजेता ही हैं। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए, हम बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरेंगे।
लीग में अब तक दो बार पटना और गुजरात का आमना-सामना हो चुका है और दोनों बार गुजरात ने बाजी मारी है।
मनप्रीत ने कहा कि उन्होंने पटना के खिलाफ अपनी योजनाएं-ए. बी. सी. तैयार कर रखी हैं और वह सी से शुरू करते हुए ए पर पहुंचेंगे।
पटना के कप्तान और ‘डुबकी किंग’ प्रदीप नरवाल को रोकने के बारे में कोच मनप्रीत ने कहा, मेरे पास चार ऐसे डिफेंडर हैं, जो प्रदीप को सुपर-10 तक नहीं पहुंचने देंगे। हमारा डिफेंस अच्छा है, जो पटना के रेडरों को उनके इरादों में सफल नहीं होने देगा। दो बार हम उन्हें हरा चुके हैं और फाइनल में हम उनका सफाया कर देंगे।
गुजरात के पास अगर कप्तान सुकेश हेगड़े, महेंद्र राजपूत और सचिन तंवर जैसे रेडर हैं, तो उसके पास अबोजार, फाजेल अत्राचेली, परवेश बेंसवाल और सुनील कुमार जैसे डिफेंडर भी हैं, जिनके अच्छे प्रदर्शन के कारण इस लीग में अन्य 12 टीम के रेडरों के लिए अंक हासिल करना मुश्किल रहा।