भोपाल में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा शनिवार से
भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार से दो दिवसीय मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। इस आयोजन में पर्यटन उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा होगी। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा शनिवार सुबह होटल लेक व्यू परिसर में करेंगे। इस मौके पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक एवं सचिव पर्यटन हरि रंजन राव मौजूद रहेंगे। ट्रैवल मार्ट में देश-विदेश के 200 से अधिक प्रतिनिधियों और क्रेताओं के भाग लेने की संभावना है।
ट्रैवल मार्ट में प्रदेश में पर्यटन उद्योग में संभावनाएं, सैलानियों की आवाजाही में इजाफा करने, पर्यटन क्षेत्र में निवेश और अंतक्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने सहित होटल और अतिथि सत्कार पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होगा।
इस आयोजन में वन-टू-वन बिजनेस मीटिंग और बी-टू-बी मीटिंग तथा बी-टू-सी मीटिंग सहित विभिन्न सत्र और पर्यटन प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। चुने हुए प्रतिनिधि एवं क्रेता भोपाल में हेरिटेज वॉक में हिस्सा लेंगे और प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।