उप्र : निकाय चुनाव 22 नवंबर से 3 चरणों में
लखनऊ , 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी, जिसके अनुसार निकाय चुनाव 22 नवंबर से 29 नवंबर तक तीन चरणों में कराए जाएंगे और इसमें ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा। मतगणना 1 दिसंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता 22 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक लागू रहेगी।
अग्रवाल ने कहा, निकाय चुनाव की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को, दूसरे चरण का 26 और तीसरे चरण का 29 नवंबर को होगा। पहले चरण में 24 जिलों में, दूसरे चरणों में 25 जिलों में और तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 1 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी।