सात मैच खेलना फाइनल से ज्यादा महत्व रखता है : ब्राजील कोच
कोलकाता, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील के कोच कार्लोस एमाडेन फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल में जगह न बना पाने से निराश हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस यूथ टूर्नामेंट में सात मैच खेलना युवा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काफी मायने रखता है। तीन बार की विजेता ब्राजील तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में पिछले बार की उप-विजेता माली से शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में भिड़ेगी।
यह मैच स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले खेला जाएगा।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कार्लोस ने कहा, हम इस बात को नहीं भूल सकते की हम इन खिलाड़ियों के विकास के लिए इस विश्व कप में खेल रहे हैं। हमने सात मैच खेले हैं। हां, हम फाइनल खेलना चाहते थे, लेकिन यह (सात मैच खेलना) पांच मैच खेलने से बेहतर है। हमें अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है और कल (शनिवार) को हम यही करेंगे।
उन्होंने कहा, टूर्नामेंट का स्तर काफी उच्चस्तर का था। कई टीम जीत सकती थीं, अफ्रीका से माली, घाना.. फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और इंग्लैंड यूरोप से और दक्षिण अमेरिका से ब्राजील तथा पराग्वे जीत की दावेदार थीं।