Main Slideउत्तराखंड

आधार ने कर दी 800 परिवारों के सभी लोगों की जन्‍मतिथि एक जनवरी

उत्‍तराखंड के एक गांव में लगभग 8 सौ परिवारों के हर व्‍यक्ति का जन्‍म पहली जनवरी को हुआ है। यह जानकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन आधार कार्ड देखकर तो यही लगता है कि सबका जन्म एक ही दिन हुआ है।

हालांकि जानकार इस गड़बड़ी के पीछे की वजह आधार कार्ड में की गई गलती को बता रहे हैं। यह मामला है हरिद्वार से करीब 20 किमी दूर खाटा गांव का।  आधार कार्ड के डेटा के हिसाब से, खाटा गांव के मोहम्मद खान की जन्मतिथि 1 जनवरी है।

वहीं, उनके पड़ोसी अलफदीन की जन्मतिथि भी 1 जनवरी है। वहीं, एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इस गांव के 800 परिवार के हर सदस्य का जन्म आधार के हिसाब से 1 जनवरी को हुआ है।

यह भी पढ़ें : यहां फिर चोटी काट गई चुड़ैल, घर में सो रही लड़की का दावा

सभी ग्रामीणों ने आधार बनवाते वक्त अपने पहचान पत्र और वोटर आईडी कार्ड दिए थे। इसके बावजूद इतने बड़े स्तर पर लापरवाही सामने आ गई है। अलफदीन कहते हैं, ‘हमसे कहा गया था कि हमें यूनीक पहचान नंबर मिलेगा। इसमें यूनीक क्या है?

बता दें कि,  इससे पहले अगस्त में आगरा जिले के तीन गांवों और इलाहाबाद के एक गांव में भी सभी की जन्मतिथि 1 जनवरी छपकर आई थी। उन्होंने बताया कि इस गांव के लोगों के राशनकार्ड और वोटरआईडी और आधार सबमें अलग अलग जानकारी दी गई है। इसके बावजूद ऐसा हुआ।

उप ग्रामप्रधान मोहम्मद इमरान का कहना है कि लोगों ने अपने राशनकार्ड और वोटरकार्ड की प्रमाणित कॉपी जमा की थी। इसके बाद जब आधार बनकर आया तो यह खुलासा हो गया। यह एजेंसी की गलती है। इससे लोग अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close