अन्तर्राष्ट्रीय

केन्या में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निकाय चुनाव स्थगित

नैरोबी, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| केन्या की निकाय संस्था ने गुरुवार को कहा कि हिंसक प्रदर्शनों की वजह से देश के चार पश्चिमी क्षेत्रों में मतदान स्थगित कर दिया गया है। अब इन क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शनिवार को होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंडिपेंडेंट निर्वाचन एवं बाउंड्रीज आयोग (आईईबीसी) के अध्यक्ष वाफुला चेकबुक्ती ने कहा कि दंगों और निर्वाचन अधिकारियों को निशाना बनाकर दी जा रही धमकियों के मद्देनजर होमा बे, सियाया, मिगोरी और किसुमू काउंटी में मतदान स्थगित कर दिए गए हैं। ये क्षेत्र विपक्ष का गढ़ माने जाते हैं।

पश्चिमी केन्या और नैरोबी के किबेरा में विपक्ष के गढ़ में हिंसक प्रदर्शन हुए।

नैरोबी के किबेरा में लोगों ने टायर जलाए और सड़कों को अवरुद्ध किया। ये प्रदर्शन विपक्षी नेता रेला ओडिंगा के समर्थन में हो रहे हैं। ओडिंगा राष्ट्रपति उहुरू केन्याट्टा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close