स्विस दंपति हमले को लेकर अल्फोंस ने योगी से कार्रवाई को कहा
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जी. अल्फोंस ने फतेहपुर सीकरी में स्विस दंपति पर हुए हमले के मामले में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है।
अल्फोंस ने योगी से इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें दंडित करने को कहा है। अल्फोंस ने कहा, फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के दो नागरिकों पर हमला कर घायल करने के मामले को लेकर काफी चिंतित हूं। आप इस बात की सराहना करते हैं कि ऐसी घटनाओं से हमारी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसी घटनाएं भारत को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों के लिए धक्का है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए तेज और त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोषियों को सजा मिले ताकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमारे प्रयासों का अच्छा संदेश जाए।
आगरा में चार लोगों ने दंपति पर रविवार को हमला किया गया था।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से स्विस पर्यटकों पर हुए इस हमले की एक रिपोर्ट मांगी है।