‘बारिश ने खेल बिगाड़ा, सभी कोशिश कर भी गुवाहाटी में नहीं करा सके मैच’
कोलकाता, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा को अंडर-17 विश्व कप में इंग्लैंड और ब्राजील का पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम से कोलकाता स्थानांतरित करने पर मजबूर होना पड़ा था।
बारिश के कारण मैदान के खराब होने के कारण ऐसा करना पड़ा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा न हो, इसके लिए सब कुछ किया गया था। 48 घंटे की लागातार बारिश के बाद मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया गया, मैदान को सुधारने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन मैदान की स्थिति नहीं सुधरी और मैच वहां नहीं हो सका।
स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने बताया, 48 घंटे लागातार बारिश के कारण हमें मैदान का स्थल बदलना पड़ा।
सेप्पी ने कहा, हमने मैदान सुखाने के लिए हैलीकॉप्टर की भी मदद ली, लेकिन मैदान की स्थिति इतनी खराब थी कि वह सही नहीं हो सका। हमारे पास समय भी कम था। हमारे पास मैदान को दोबारा तैयार करने के लिए सात दिन नहीं थे। तीन दिन में स्थिति ऐसी हो चुकी थी कि मैच नहीं हो सकता था।
सेप्पी ने कहा कि कोई भी मैदान 48 घंटे लगातार बारिश के बाद तुरंत ठीक नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, 48 घंटे बारिश हुई। कोई भी मैदान इतनी बारिश नहीं झेल सकता।