खेल

हमारा लक्ष्य फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी जीतना : इंग्लैंड कप्तान

कोलकाता, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड की अंडर-17 फुटबाल टीम के कप्तान जोएल लातिब्यूदिएरे की नजर फीफा अंडर-17 विश्व कप खिताब पर है। इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में ब्राजील को 3-1 से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

लातिब्यूदिएरे ने कहा, हमेशा यही सोच रहती है कि अभी हम कहां पर हैं। आशा है कि हम ट्रॉफी जीत लेंगे।

अपने बेहतरीन स्ट्राइकर रिहान ब्रिवस्टर की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में ब्राजील को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।

इंग्लैंड के लिए ब्रिवस्टर ने 10वें, 39वें और 77वें मिनट में गोल दागे। तीन बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी ब्राजील के लिए एक मात्र गोल वेस्ले ने 21वें मिनट में किया।

इस साल इंग्लैंड ने फीफा अंडर-20 विश्व कप टूर्नामेंट और यूईएफए यूरोपियन अंडर-19 चैम्पियनशिप के खिताब को जीता है।

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, अंडर-20 टीम ने खिताबी जीत हासिल की और हमारे लिए प्रेरणादायक बात है। इससे पता चलता है कि इंग्लैंड फुटबाल आज किस स्तर पर है और यह हमारे लिए बड़ी बात है। फाइनल में पहुंचना जश्न की बात है। यह एहसास शानदार है।

इंग्लैंड का सामना 28 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले में स्पेन से होगा। बुधवार को खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल मैच में स्पेन ने माली को 2-2 से ड्रॉ मैच के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close