Main Slideउत्तराखंड

पीएम मोदी के मसूरी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

मसूरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से मोदी पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से हेलीकॉप्टर से मसूरी पहुंचे। देहरादून से मसूरी तक पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं।  पीएम मोदी केंद्रीय विद्यालय मसूरी के 36 छात्र-छात्राएं के साथ 27 अक्तूबर को एलबीएस अकादमी में योग करेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग करने को लेकर स्कूली छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं।

केंद्रीय विद्यालय मसूरी के प्राचार्य दीपक कुमार डबराल ने बताया कि उनके स्कूल के कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के 36 छात्र-छात्राएं पीएम मोदी के साथ योग करेंगे। इनमें 19 छात्र और 17 छात्राएं शामिल हैं। योग का कार्यक्रम 27 अक्तूबर को एलबीएस अकादमी में सुबह छह बजे से 6:45 बजे तक चलेगा। डबराल ने बताया कि स्कूल के छात्र छात्राओं के पीएम के साथ योग करने से एक ओर स्कूल का गौरव बढ़ेगा,वहीं यह मसूरी शहर के लिए भी काफी गर्व की बात है।

डबराल ने बताया कि वैसे तो विद्यालय में रोजाना योग की कक्षाएं चलती हैं। लेकिन जब से छात्र-छात्राओं का प्रधानमंत्री के साथ योग करने का कार्यक्रम तय हुआ तब से उन्हें योग अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वहीं स्कूल की छात्रा साक्षी पंवार का कहना है कि आज तक उन्होंने पीएम को सिर्फ टीवी पर देखा और सुना था। कभी यह नहीं सोचा था कि एक दिन प्रधानमंत्री के साथ योग करने का मौका मिलेगा। इस बात को लेकर वह काफी खुश हैं। वहीं छात्र हार्दिक कुमार ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के साथ योग करने का मौका मिलेगा, इससे ज्यादा गर्व की बात हमारे लिए क्या हो सकती है?

साक्षी के पिता चंद्रपाल सिंह और हार्दिक के पिता महेश कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बच्चे देश के प्रधानमंत्री के साथ योग करेंगे, यह हमारे और हमारे शहर के लिए गर्व की बात है। बच्चों को घर पर भी योग का निरंतर अभ्यास कराया जा रह है। बच्चों में भी इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। वा बच्चे पीएम मोदी के साथ योग को लेकर काफी खुस व उत्साहित हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close