खेल

भारत में अंडर-17 विश्व कप के सफल आयोजन से फीफा खुश : एएफसी

कोलकाता, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| एशियाई फुटबाल संघ (एएफसी) के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने बुधवार को कहा कि भारत ने अंडर-17 विश्व कप का जिस तरह से आयोजन किया है, उससे फीफा बहुत खुश है।

विंडसर ने कहा कि एक देश के लिए इस प्रकार के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करना आसान नहीं होता।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फीफा से जिस प्रकार की प्रतिक्रिया हमें मिली है, उससे लगता है कि संस्था भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप के टूर्नामेंट के आयोजन से बेहद खुश है। एक देश के लिए इस प्रकार की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर पाना आसान नहीं होता है।

ब्राजील और इंग्लैंड के बीच के मुकाबले के दौरान विंडसर ने कहा, कुछ मुद्दे बीच में उठे थे, लेकिन अगर आप इसे वस्तुनिष्ठ तरीके से देखें, तो यह अब तक शानदार रहा है।

गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम से ब्राजील और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच को कोलकाता स्थानांतरित किए जाने के बारे में विंडसर ने कहा, किसी भी फुटबाल के मैच आयोजन में आधारभूत संरचना अहम होती है। यह मैदान और स्टेडियम से शुरू होती है।

विंडसर ने कहा कि खराब मौसम के कारण गुवाहाटी के स्टेडियम की पिच खराब स्थिति में रही, लेकिन इस टूर्नामेंट का आयोजन न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे एशिया के लिए सकारात्मक रहा है।

इस अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पहली बार शामिल होने के बारे में विंडसर ने कहा, मैंने भारत का पहला मैच देखा था। आपको यह समझने की जरूरत है कि खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर विकास की जरूरत होती है। आप देश से ऐसे ही खिलाड़ियों का चयन नहीं कर सकते। ऐसे काम नहीं होता। भारत ने अगर अब शुरुआत की है, तो अगली पीढ़ी इस प्रकार के उच्चस्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close