खेल

मुक्केबाजी : शिव थापा, एल. देवेंद्रो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अगले दौर में

विशाखपट्टनम, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| दूसरी इलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (ईएनबीसी) के पहले दिन असम के शिव थापा ने पहले मैच में त्रिपुरा के नवीन कुमार को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी।

वहीं पूर्व वल्र्ड यूथ मुक्केबाजी चैम्पियन मणिपुर के एल. देवेंद्रो ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए अरुणाचल प्रदेश के कुमार बेयोंग को यहां के स्वर्ण भारत इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में 5-0 से मात दी। पहले राउंड में विश्व चैम्पियनशिप में पदक विजेता शिव ने शानदार शुरुआत की और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। पहले राउंड के शुरुआती पलों से ही शिवा ने अपने विपक्षी पर प्रहार का कोई मौका नहीं गंवाया। मुकाबले की शुरुआत से ही देखा जा सकता था कि कौन बेहतर मुक्केबाज है।

दूसरे राउंड में त्रिपुरा के मुक्केबाज नवीन ने शिवा पर कुछ प्रहार तो किए लेकिन शिवा ने अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया और पलटवार करते हुए अपने विपक्षी पर अच्छे पंच मारे। शिवा के हावी के बाद नवीन रक्षात्मक हो गए।

शिवा की रणनीति का असर तीसरे और अंतिम राउंड के बाद देखने को मिला। मुकाबले में नवीन काफी थक गए थे, लेकिन इसके बाद भी शिवा ने अपनी गति को धीमा नहीं किया और लगातार नवीन पर तेज प्रहार करते रहे। अंतत: शिवा ने मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया।

दूसरे मुकाबले में मणिपुर के देवेंद्रो ने जीत के लिए काफी मेहनत की। चोट लग जाने के कारण रेफरी ने दूसरे राउंड में मुकाबला रोक दिया। उनकी दाई आंख पर कट लग गया था।

इसके बाद भी देवेंद्रो ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई। पहले राउंड में देवेंद्रो ने शानदार जैब मारे जिसके कारण कुमार परेशानी में आ गए। हालांकि वह संभले और मैच में वापसी की। दूसरे राउंड के अंतिम पलों में कुमार के हुक से देवेंद्रो की आंख पर चोट लग गई इसके बाद यह मुकबला रोक दिया गया और लंदन ओलम्पिक-2012 के क्वार्टर फाइनलिस्ट को 5-0 से विजेता घोषित कर दिया गया।

जीत के बाद चोटिल देवेंद्रो ने कहा, अपने दिन हर कोई जीत सकता है, लेकिन मैंने मुकाबले की शुरुआत से अपने विपक्षी पर दबाव बनाया।

घरेलू मुक्केबाजी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में कुल 309 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। देंवेंद्रो, मनोज कुमार जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए यह युवा मुक्केबाज इनके स्तर तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

सीनियर राष्ट्रीय टीम के कोच इससे सहमत दिखे। उन्होंने कहा, मैंने अभी तक जो मुक्केबाज देखें वो सभी अच्छे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में कौन जगह बना पाएगा यह कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि स्थानीय खिलाड़ी के. क्रांति ने मुझे प्रभावित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close