जानें क्या है ढिंचक पूजा के वायरल वीडिया का राज, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली। आज कल सोशल मीडिया पर ढिंचक पूजा काफी सुर्खियों में हैं उनका खुमार देशभर के युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। यूट्यूब पर पूजा की ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ गाने को 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें कि पूजा को इसलिए नहीं पसंद किया जा रहा कि उन्होंने बहुत अच्छा गाना गाया, बल्कि पूजा के इरिटेटिंग गाने को सुनकर ज्यादातर लोग चिढ़ रहे हैं। गाना सुनने के बाद लोग वाहवाही के बजाय नापसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ढिंचक पूजा ने एक इंटरव्यू भी दिया।
जानकारों के मुताबिक आज के इस बदलते परिवेश में यूट्यूब पर ऐसे लाखों गाने होंगे, जिन्हें लोग पसंद नहीं करेंगे। लेकिन इसमें कुछ यूनिकनेस यानी वीडियो में कुछ अलग होने पर नापसंद के बावजूद लोग मजाक बनाने के लिए जरूर देखेंगे।
ऐसे में ढिंचक पूजा को इसका भरपूर लाभ मिला और वह यूट्यूब पर छा गईं। एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक अजीबोगरीब व ना पसंद किए जाने वाली चीजें लोगों को ज्यादा अट्रैक्ट करती है। यदि ऐसी चीजें सोशल मीडिया में और वीडियो के रूप में हो तो इंटरनेट एडिक्टेड यूजर्स ऐसे चीजों को ज्यादा देखना चाहेंगे।
एक अध्ययन के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि किसी भी वायरल वीडियो में कई आम विशेषताएं होती हैं, जैसे आम लोगों पर ध्यान केंद्रित, अपोजिट सेक्स, फनी, सादगी, रिपिटिशन और सनकी चीजें। एक्सपर्ट की मानें तो पूजा के नाम के आगे ढिंचक लगा यही लोगों को काफी आकर्षित करता है। यही कारण हैं कि इस वजह से भी लोगों का ध्यान इस पर खींचा चला आया है।