Uncategorized

उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 100वीं शाखा शुरू

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| उज्जवन फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बैंकिंग परिचालन शुरू करने के आठ महीनों के अंदर ही देश भर में अपनी 100 शाखाएं खोलने में सफलता पाई है।

बैंक ने एक बयान में बुधवार को कहा कि उज्जवन एसएफबी की शाखाएं फिलहाल 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं और आने वाले दिनों में इसका अन्य राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा। इन 100 शाखाओं में से दो अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) में हैं, जो पश्चिम बंगाल के मटियागाछा और कर्नाटक के कृष्णपुरा में खोली गई हैं।

उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समित घोष ने बताया, उज्जवन की रणनीति बैंकिंग सेवाओं से दूर रहनेवाली आबादी को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना है। आनेवाले समय में हम जनता की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश भर में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करेंगे।

उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इटिरा डेविस ने कहा, हमारा उद्देश्य बैंकिंग को अधिक सहज और हमारे ग्राहकों के लिए सुलभ बनान है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को आसान और निर्बाध बैंकिंग के साथ सशक्त बनाना है। इससे उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close