सियाम ने 134 केंद्रों पर निशुल्क प्रदूषण जांच शिविर लगाया
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑटोमोबाइल उद्योग की सर्वोच्च संस्था सियाम ने देश की राजधानी में 134 सर्विस सेंटरों पर मुफ्त प्रदूषण जांच शिविर आयोजित किए।
हाल ही में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद इस पहल को अंजाम दिया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था कि त्योहारों के अवसर वाहनों के प्रदूषण के कारण वातावरण पर कम से कम प्रभाव पड़े और आम जनता को वाहनों की नियमित जांच द्वारा वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जागरूक बनाया जा सके। ताकि हर व्यक्ति को साफ हवा मिले।
साल के इन दिनों में हवा की गुणवत्ता अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाती है। विभिन्न हितधारकों के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप यह पहल राजधानी में प्रदूषण स्तर में कमी लाने में कारगर साबित हुई।
पाया गया है कि पिछले तीन सालों की तुलना में इस साल दिल्ली में अक्टूबर माह सबसे साफ महीना रहा। पिछले दो सालों में अक्टूबर की बात करें तो इस सीजन प्रदूषण के संदर्भ में ‘बुरे दिनों’ की संख्या काफी कम थी।
दशक-दर-दशक विभिन्न कारणों जैसे सड़कों पर धूल, फसलें जलाने और ओद्यौगिक प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता गिरती जा रही है। इसी के मद्देनजर ऑटोमोबाइल उद्योग ने सक्रिय कदम उठाते हुए, एसआईएएम की सदस्य कम्पनियों के सहयोग से इस पहल को अंजाम दिया और वाहन मालिकों को अपने वाहनों के नियमित रखरखाव द्वारा वायु प्रदूषण में कमी लाने में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।