मप्र की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताने पर मंत्रियों का समर्थन
भोपाल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमेरिका की सड़कों से राज्य की सड़कों को बेहतर बताए जाने का राज्य के मंत्रियों ने समर्थन किया है।
चौहान इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बयान दिया, जब मैं वाशिंगटन में हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से गया तो मुझे महसूस हुआ कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से कहीं बेहतर हैं।
चौहान के इस बयान का राज्य के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि यह बात सही है कि राज्य की सड़कें बहुत अच्छी हैं। जहां तक कांग्रेस के आरोप लगाने की बात है तो उनके कार्यकाल में सड़कों का बुरा हाल था। अब वैसा नहीं है।
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि हमारा राज्य विकासशील राज्य है जबकि अमेरिका विकसित है। भोपाल की सड़कें वाशिंगटन से अच्छी है यह बात सही है। यही बात मुख्यमंत्री ने कही है।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने चौहान के बयान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में पौने दो लाख किलोमीटर सड़कें बनी हैं। मुख्यमंत्री की सोच साफ है कि वे घूमने नहीं गए हैं बल्कि वहां का काम देखकर अपने काम की तुलना कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि शिवराज इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। वे राज्य के उद्योग को बढ़ावा देने वाली नीतियों को बताने के साथ निवेशकों को राज्य में आमंत्रित कर रहे हैं। चौहान मुख्य रूप से वाशिंगटन में मंगलवार को विश्व प्रसिद्घ रसेल सीनेट हॉल में पं दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ सत्र को संबोधित किया। इसका आयोजन भारतीय दूतावास के सहयोग से फाउंडेशन फार इंडिया एण्ड इंडिया डायस्पोरा स्टडीज यूएसए द्वारा किया गया था।