ओडिशा : किसानों के लिए सूखा राहत पैकेज घोषित
भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए एक सूखा राहत पैकेज की घोषणा की है। यह घोषणा खरीफ सत्र के लिए की गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पैकेज की घोषणा करते हुए यहां कहा कि कृषि आगत सब्सिडी छोटे और सीमांत किसानों को प्रदान की जाएगी। जिन्होंने 33 फीसदी और उससे अधिक फसल का नुकसान उठाया है।
उन्होंने सूखा सहायता पैकेज के तहत दी जाने वाली सहायता के बारे में कहा कि इस योजना के तहत वर्षा सिंचित/असिंचित क्षेत्रों में 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर और सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत प्रदान किया जाएगा।
ओडिशा में 15 जिलों के 70 विकास खंडों की 3.15 लाख हेक्टेयर जमीन सूखे से प्रभावित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान खरीफ सत्र में सूखे से प्रभावित हैं, उन्हें वर्तमान रबी सत्र के दौरान रबी की खेती के लिए नए वित्तपोषण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि वे शीघ्र देनदार किसानों के लिए फसल ऋण के समान-मध्यम अवधि (रूपांतरण) ऋण के लिए तीन प्रतिशत ब्याज को प्रोत्साहन प्रदान करें।
उन्होंने जिला प्रशासन से किसानों को वित्तीय कठिनाई पहुंचाने वाले साहूकारों और बेईमान तत्वों पर करीब से नजर रखने के लिए कहा है।
ओडिशा के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के तहत 50 दिनों का अतिरिक्त काम भी दिया जाएगा।
पटनायक ने कहा, 70 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में भूमिहीन, सीमांत और छोटे किसानों को मुर्गी पालन क्षेत्र में आजीविका की सुविधा प्रदान की जाएगी।