Main Slideउत्तराखंड
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आचार्य बालकृष्ण से कही बेहद अच्छी बातें, जानिए क्या कहा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पतंजलि योगपीठ जाकर आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद लिया और उनसे काफी बातचीत की।
मंगलवार को हरभजन ने इस मौके पर पतंजलि रिसर्च सेंटर और पतंजलि हर्बल फूड पार्क का भ्रमण किया।
यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में मेज के नीचे से निकल आया कोबरा से भी खतरनाक सांप
हरभजन सिंह ने कहा कि पतंजलि योग, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वदेशी अभियान से देश के करोड़ों बलिदानियों के सपनों को ही साकार करने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह आदि क्रांतिकारियों ने देश को अंग्रेजों से आजाद कराया है।अब पतंजलि विदेशी कंपनियों की दासता से हमें मुक्त कराएगा।
इसके बाद दिशाहाल में आचार्य बालकृष्ण की उपस्थिति में पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्रा-छात्राओं के साथ खेल जगत से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया।