चोटिल थॉमस मुलर 3 सप्ताह के लिए फुटबाल मैदान से बाहर
बर्लिन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी थॉमस मुलर जांघ में चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए फुटबाल मैदान से बाहर हो गए हैं। जर्मनी के क्लब बायर्न ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार रात को हैम्बर्ग के खिलाफ जर्मन लीग में खेले गए मुकाबले के दौरान मुलर को जांघ में चोट लगी थी। उन्हें दाहिनी जांघ की ऊपरी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी।
जर्मन लीग में खेले गए इस मैच में बायर्न ने हैम्बर्ग को 1-0 से मात दी। इस मैच में मुलर से मिले पास की मदद से कोरेंटिन टोलिसो ने बायर्न के लिए गोल दागा था।
मुलर के बाहर होने का मतलब है कि बायर्न आगामी सप्ताहों में अपने सबसे अहम खिलाड़ी के बगैर मैदान पर उतरेगा। चोटिल होने के कारण मुलर क्लब के साथ लेपजिग के खिलाफ दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, जो जर्मन कप और जर्मन लीग में खेले जाएंगे।
इसके अलावा, मुलर यूईएफए चैम्पियंस लीग में सेल्टिक के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।