प्रेसीडेंट के कुत्ते ने बीच मीटिंग में कर दी पेशाब, फिर यह सब हुआ
कई बार आपके पालतू जानवर, कहीं भी ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसकी वजह से आपको शर्मिंदा होना पड़ता है। उस वक्त आप चाहे तो खीझे या गुस्साए लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते।
कुछ इसी तरह की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी फ्रांस के प्रेसिडेंट इमानुएल माक्रों को। राष्ट्रपति अपने अफसरों के साथ प्रेस की मौजूदगी में मीटिंग कर रहे थे। तभी राष्ट्रपति के कुत्ते नीमो ने मीटिंग के बीच में ही पेशाब कर दी।
राष्ट्रपति के कुत्ते की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते को सूसू करते देख हर कोई हंसने लगा। सबको हंसता देख राष्ट्रपति भी खुद हंसी रोक नहीं सके। इस राष्ट्रपति ने कहा कि नीमों पहली बार ये कर रहा है, उसके पहले कभी ऐसा नहीं किया।
इस हरकत पर एक मंत्री ने माक्रो से पूछा कि क्या कभी इसने पहले भी ऐसा किया है। राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा कि ‘नहीं, आज बहुत ही असामान्य व्यवहार किया है।’
राष्ट्रपति का ये कुत्ता दो साल का है। इस कुत्ते को कई बार फ्रांस के प्रेसिडेंट इमानुएल माक्रों और उनकी पत्नी के साथ देखा जा चुका है। माक्रों ने नीमो को अगस्त में एक रेस्क्यू सेंटर से गोद लिया था।
25 साल बड़ी महिला से की थी शादी फ्रांस के राष्ट्रपति कई बातों की वजह से चर्चा में रहते हैं। 39 वर्षीय माक्रों ने अपने से उम्र में 25 साल बड़ी महिला ब्रिजित तरोग्नयूक्स से शादी की। उनकी पत्नी की उम्र 64 साल है।