बड़ी कामयाबी:हिजबुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन का बेटा टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार
नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने शाहिद यूसुफ को 2011 के हवाला टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया। शाहिद पर हवाला के जरिए आतंकवादियों को धनराशि पहुंचाने का आरोप हैं।
बता दें कि शाहिद यूसुफ जम्मू-कश्मीर में कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है। शाहिद के पिता सलाहुद्दीन को आतंकवाद का पर्याय माना जाता है। ऐसे में शाहिद यूसुफ की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
सैयद सलाहुद्दीन अपनी बीवी के साथ पाकिस्तान में रहता है। सलाहुद्दीन ने दो शादी की है, वो पाकिस्तान में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है।
वहीं शाहिद यूसुफ उसकी पहली पत्नी का बेटा है। संयुक्त राष्ट्र ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। सलाहुद्दीन पर भारत में कई आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं। पिछले साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के पीछे भी सलाहुद्दीन का हाथ होने की बात कही गई थी।