पीएसजी के मबाप्पे को मिला गोल्डन ब्वॉय अवार्ड
रोम, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के काइलिअन मबाप्पे को सोमवार को यूरोपीय गोल्डन ब्वॉय-2017 के पुरस्कार से नवाजा गया।
मबाप्पे को यह पुरस्कार टुट्टोस्पोर्ट की ओर से अंडर-21 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए दिया गया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 18 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी ने इस पुरस्कार के लिए बार्सिलोना के फारवर्ड फ्रांस के ओसमाने देम्बले और मैनचेस्टर युनाइटेड के फारवर्ड मार्कस रैशफोर्ड को पछाड़ते हुए हासिल किया है।
गोल्डन ब्वॉय के पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चुनाव 30 पत्रकारों की टीम द्वारा किया जाता है, जो 20 यूरोपीय देशों के मुख्य खेल समाचार पत्रों से होते हैं।
मबाप्पे ने पिछले सीजन में 26 गोल दागे थे और मोनाको को लीग जीतने और यूईएफए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कई बड़े यूरोपीय क्लबों ने मबाप्पे के साथ करार में रुचि दिखाई थी, लेकिन वह ऋण करार पर पीएसजी के साथ जुड़े। इस करार में पीएसजी के पास मबाप्पे को स्थायी रूप से टीम में शामिल करने का विकल्प भी है।