ऐसा क्या पूछा आईपीएस ने की आगबबूला हुए हरभजन, दे दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को हुई। टीम की घोषणा से ठीक पहले एक आईपीएस अफसर ने सोशल मीडिया पर एक विवादित साम्प्रदायिक पोस्ट डाल कर इंडियन क्रिकेट टीम में किसी मुस्लिम खिलाड़ी के न होने पर सवाल उठाया। उनके चुभते सवाल का भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि संजीव भट्ट गुजरात के निलंबित आईपीएस हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी न हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाडिय़ों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?’
संजीव भट्ट के इस ट्वीट के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा, कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)।’
बता दें कि संजीव कुमार वही आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने 2002 में गुजरात दंगों में प्रधानमंत्री (उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री) नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाया था।
हरभजन सिंह के ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बात से सहमति जताई। यूजर्स ने कहा है कि इंडियन होना ही सबसे बड़ा धर्म है और देश के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है। मुस्लिम यूजर्स ने भी हरभजन की बात से सहमति जताई।