खेल

सिराज, अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में, विजय की टेस्ट में वापसी

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को घोषित भारतीय टीम में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की गई जिसमें सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है।

गेंदबाज आशीष नेहरा को दिल्ली में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

भारतीय चयन समिति के प्रमुख एम.एस.के. प्रसाद ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, श्रेयस ने सभी प्रारूपों प्रथण श्रेणी, वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह नियमित रूप से अच्छा खेल रहे हैं।

प्रसाद ने कहा, अगर हम किसी को चुनते हैं, तो हम उसे लंबा अवसर देंगे। यही बात सिराज के लिए भी लागू होती है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैच एक से सात नवम्बर के बीच खेले जाएंगे। पहला मैच एक नवम्बर को दिल्ली में, दूसरा मैच चार नवम्बर को राजकोट में और तीसरा मैच सात नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

चयन समिति ने टी-20 सीरीज के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए भी टीम की घोषणा की है।

समिति ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी वनडे टीम से लगातर बाहर चल रहे हैं। इन दोनों ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट में शिरकत की थी। लेकिन इसके बाद इन दो दिग्गज स्पिनरों का आराम अभी तक जारी है। इसके अलावा, मुरली विजय को भी टीम में वापस लिया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज से कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। 30 दिसम्बर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीकी दौर को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।

प्रसाद ने कहा, विराट कोहली को लेकर ऐसी खबरें हैं कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पूरी सीरीज से आराम दिया जा सकता है। यह सही नहीं है। जहां तक टेस्ट सीरीज की बात है, वह खेलेंगे और वक्त आने पर हम रोटेशन पॉलिसी का इस्तेमाल कप्तान के लिए भी करेंगे।

उन्होंने कहा, हम उन पर पड़ रहे दबाव को भी ध्यान में रख रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद से लगतार खेल रहे हैं। हमें उन्हें आराम देने की जरूरत है जिस पर हम टेस्ट सीरीज के बाद विचार करेंगे।

चयनसमिति ने श्रीलंका के खिलाफ 11 और 12 नवंबर को होने वाले दो अभ्यास मैचों के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की घोषणा भी कर दी है।

भारतीय टीम (न्यूजीलैंड टी-20 के लिए) : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर ), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और मोहम्मद सिराज।

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।

भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश : नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी. संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, सी. वी. मिलिंद, आवेश खान, संदीप वारियर और रवि किरण।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close