Uncategorized
रानी मुखर्जी ने पिता की अस्थियां संगम में विसर्जित की
इलाहाबाद, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सोमवार को अपने पिता राम मुखर्जी की अस्थि को यहां संगम में विसर्जित किया। लेखक और फिल्म निर्माता राम मुखर्जी की रविवार को मौत हो गई थी। रानी के साथ उनके पति आदित्य चोपड़ा, भाई राजा मुखर्जी और परिवार के अन्य सदस्य थे। अस्थि विसर्जन के लिए पूरा परिवार स्टीमर से संगम तक गया।
राम मुखर्जी फिल्माल्य स्टूडियो के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने ‘हम हिंदुस्तानी’ और ‘लीडर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। उन्होंने 1996 में रानी मुखर्जी की पहली फिल्म ‘बियेर फूल’ का निर्देशन और निर्माण किया। उनका निधन 84 वर्ष की आयु में हुआ।