श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा बहाल
श्रीनगर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीनगर से नियंत्रण रेखा के पार मुजफ्फराबाद जाने वाली बस सेवा एक सप्ताह तक स्थगित रहने के बाद सोमवार को बहाल हो गई। बस ‘कारवां-ए-अमन’ श्रीनगर से मुजफ्फराबाद के लिए रवाना हो गई। इस बस में 29 यात्री सवार हैं, जो यहां अपने संबंधियों से मिलने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) लौट रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि बारामूला जिले में उड़ी कस्बे के पास सलामाबाद व्यापार एवं यात्रा सुविधा केंद्र से कुछ और यात्री बस में सवार हो सकते हैं।
एलओसी पर उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन के बावजूद यह बस सेवा बहाल हो गई।
कमालकोट क्षेत्र में शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना के लिए बोझा ढोने का काम करने वाला एक व्यक्ति मारा गया और एक महिला घायल हो गई।
भारत और पाकिस्तान के बीच अप्रैल 2015 में यह बस सेवा शुरू हुई थी। एलओसी के दोनों ओर बसे अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए यह सेवा शुरू की गई थी।