पाकिस्तान के वित्त मंत्री जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश
इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार सोमवार को सातवीं बार जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए। भ्रष्टाचार रोधी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा डार के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई दोबारा शुरू होने के बाद उनकी पेशी हुई है।
डॉन न्यूज के मुताबिक, अभियोजन पक्ष एनएबी ने डार के खिलाफ दो नए गवाह पेश किए।
एक निजी बैंक की शाखा के प्रबंधक अब्दुल रहमान गोंडल ने अदालत के समक्ष देश में डार के विभिन्न बैंक खातों का विवरण पेश किया।
इसके बाद डार के वकील ख्वाजा हैरिस ने पहले गवाह गोंडल से जिरह की।
वहीं, एक निजी बैंक के संचालक प्रबंधक मसूद गनी आज अदालत में गवाही देंगे।
अदालत ने डार के वरिष्ठ वकील के देश छोड़कर जाने के बाद 18 अक्टूबर को भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई 23 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी।
डॉन न्यूज के मुताबिक, इससे पहले हुई मामले की सुनवाई के दौरान हैरिस ने अभियोजन पक्ष के एक अन्य गवाह अल बराका इस्लामिक बैंक के सहायक उपाध्यक्ष तारिक जावेद से जिरह की थी।
अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले महीने डार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सर्वोच्च अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के इमरान खान, जमात-ए-इस्लामी के सिराजुल हक और आवामी मुस्लिम लीग के शेख राशिद अहमद द्वारा दायर याचिकाओं को लेकर 28 जुलाई को एनएबी को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ तीन मामले और डार के खिलाफ एक मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
एनएबी ने डार के खिलाफ मामले में आरोप लगाया था, डार के पास अपने नाम से और अपने आश्रितों के नाम से लगभग 83 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की संपत्ति है।