सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी
इस्तांबुल, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| शाहिद खाकान अब्बासी ने रविवार को तुर्की का लड़ाकू हेलिकॉप्टर टी-129 उड़ाया, जिसके बाद वह सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खाकानी ने रविवार को टी-129 की परीक्षण उड़ान के बाद पाकिस्तान और तुर्की की मीडिया से कहा कि तुर्की का रक्षा उत्पादन उद्योग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रक्षा उत्पादन उद्योगों में से एक है।
अब्बासी ने तुर्की के हेलिकॉप्टर की सराहना करते हुए उसे एक शानदार और अच्छा सैन्य हेलिकॉप्टर बताया।
अब्बासी ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में ऐसी शानदार उपलब्धियों के लिए तुर्की के उड्डयन उद्योग और देश के राष्ट्रपति रेसेप तैईप एर्दोगन की भी प्रशंसा की।
टी-129 सैन्य हेलिकॉप्टर खरीदने की योजना के बारे में उन्होंने कहा, हमारी सेना हेलिकॉप्टर का मूल्यांकन कर रही है और इसके सौदे और इससे जुड़ी शर्तो पर बातचीत जारी है।
उन्होंने हेलिकॉप्टर का मुआयना भी किया। इस दौरान तुर्की के उड्डयन अधिकारियों ने उन्हें लड़ाकू हेलिकॉप्टर के तकनीकी पहलुओं से संबंधित जानकारी दी।