बिहार में मौसम साफ
पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह मौसम साफ है तथा धूप निकली हुई है। पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी तथा रात में लोग ठंडक महसूस करेंगे। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आगामी 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस, गया का 17.1 डिग्री तथा पूर्णिया का 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस, गया का 34 डिग्री, भागलपुर का 33.4 डिग्री तथा पूर्णिया का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।