अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक शुरू
क्लार्क (फिलीपींस), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) रक्षा मंत्रियों की सोमवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा वार्ता शुरू हो गई। इस दौरान आतंकवाद, नशाखोरी और समुद्री विवादों से निपटने सहित सुरक्षा मामलों पर चर्चा होगी। फिलीपींस के राष्ट्रीय सुरक्षा सार्वजनिक मामलों के विभाग के प्रमुख अर्सेनो एंडोलोंग के मुताबिक, आसियान के सुरक्षा मंत्रियों की बैठक औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले क्षेत्र में चरमपंथ की चुनौती से निपटने के लिए चर्चा हेतु ब्रेकफास्ट वार्ता हुई।
अर्सेनो ने कहा कि मलेशिया ने एडीएमएम बैठक के औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले ब्रेकफास्ट बैठक की।
इस साल फिलीपींस आसियान का अध्यक्ष देश है।