राष्ट्रीय

गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन 23 को

गोरखपुर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। पूजा पर्व पर हो रही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-शालीमार विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया गया है। 08082 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 23 अक्टूबर को चलाई जाएगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी सी.पी.चौहान ने बताया कि 08082 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 08 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 09.15 बजे, सीवान से 10.30 बजे, छपरा से 12.10 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, अगले दिन बड़हरवा, रामपुर हाट तथा वर्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए शालीमार 06.55 बजे पहुंचेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close