खेल

अमज्योत सिंह गिल 2017-एनबीए जी लीग ड्राफ्ट में

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के अमज्योत सिंह गिल को न्यूयॉर्क में आयोजित एनबीए-जी लीग ड्राफ्ट के चौथे दौर में 103वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया।

भारत के 25 वर्षीय गिल को एनबीए के ओक्लाहोमा सिटी थंडर से संबद्ध टीम ओक्लाहोमा सिटी ब्लू के लिए चुना गया है।

कद में छह फीट 9 इंच लंबे खिलाड़ी गिल का कहना है, मेरे लिए आखिरकार ये बेहद संतुष्टि भरा दिन रहा। मैंने जो प्रयास किए हैं, उनके परिणाम से मैं खुश हूं और ओक्लाहोमा सिटी ब्लू के साथ कड़ी मेहनत करूंगा, क्योंकि अभी यह सिर्फ एक शुरुआत है।

फीबा एशिया कप-2017 में भारतीय पुरुष राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम-2017 का नेतृत्व करने वाले अमज्योत साल 2010 से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 2015-16 सीजन में नेशनल बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग-जापान में टोक्यो एक्सीलेंस टीम का भी नेतृत्व किया है। बेहद दमखम से खेलने वाले गिल 2015 और 2016 के लिए ‘एशियन ऑल-स्टार’ भी रहे हैं।

इस बीच, भारतीय मूल के खिलाड़ी गोकुल नातेसन को कैंटोन चार्ज टीम ने 97वें स्थान पर चुना है। कैंटन, क्लीवलैंड कैविलियर्स की डेवलपमेंट टीम है।

एनबीए-जी लीग 2017-18 सीजन की शुरुआत तीन नवंबर, 2017 से हो रही है। इसके 17वें सीजन में रिकॉर्ड संख्या में 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं और वे सभी एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close