अमर और लीजा की नाक से बच नहीं पाते अपराधी
मुंगेली (छत्तीसगढ़), 22 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। डॉग स्कवायड के दो महत्वपूर्ण कैडेट अमर और लीजा मुंगेली पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं।
कहीं चोरी हो या हत्या या फिर वीआईपी का दौरा, अमर और लीजा अपनी डयूटी पर हर वक्त तैनात रहते हैं और बखूबी अपना कर्तव्य निभाते हैं। ये आरोपियों को पकड़वाने के साथ पुलिस को गुनाह की तह तक पहुंचा देते हैं। डीएसपी नवनीत छाबड़ा ने कहा, अमर और लीजा डॉग स्कवायड के दो महत्वपूर्ण कैडेट हैं। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में कोई गंभीर वारदात होती है, तो इनकी मदद ली जाती है। बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के ये कीमती डॉग कई मामलों को सुलझाने में मुंगेली पुलिस की मदद करते हैं। हाल ही में एक रहस्यमय कत्ल की गुत्थी सुलझाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इन्होंने कई शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
गुनाह कैसा भी हो, अमर और लीजा सूंघ ही लेते हैं। ये दोनों प्रशिक्षित श्वान मुंगेली पुलिस का दिल और भरोसा दोनों जीत चुके हैं।
इन स्निफर व ट्रेकर डॉग को खास तरीके से प्रशिक्षित करने वाले अजय कुमार व दिनेश चौधरी ने कहा कि इनकी ट्रेनिंग के साथ-साथ इनकी देखरेख और खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
प्रदेश के इस महकमे में अब तक डॉग स्ट्रेंथ नहीं होने के कारण इन प्रशिक्षकों को पदोन्नति सहित अन्य दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था।