क्रुजेरियो के कोच पद पर बने रहेंगे मेनेजेस
रियो डी जनेरियो, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच मानो मेनेजेस ने क्रुजेरियो क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किया है। इस करार के तहत अब मेनेजेस दिसम्बर, 2019 तक क्लब के कोच पद पर बने रहेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेनेजेस को साओ पाउलो क्लब में अगले सीजन में कोच पद पर नियुक्ती का प्रस्ताव भी मिला था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
क्रुजेरियो के निदेशक इतेर मचादो ने कहा, वह एक शानदार कोच हैं और अगले कुछ साल तक वह हमारी योजनाओं का हिस्सा रहेंगे, जिसमें हमारा लक्ष्य कोपा लिबर्टाडोरेस में जीत हासिल करना होगा।
जुलाई, 2010 से नवम्बर 2012 तक ब्राजील टीम के कोच रहे मेनेजेस 2016 में क्रुजेरियो के कोच बने थे। उन्हें पुर्तगाल के पाउलो बेंटो के स्थान पर कोच बनाया गया था।
मेनेजेस के मार्गदर्शन में क्रुजेरियो ने कोपा डो ब्रासील में पिछले माह फ्लामेंगो के खिलाफ जीत हासिल की थी, वहीं अगले साल होने वाले कोपा लिबर्टाडोरेस में भी प्रवेश कर लिया था।