Main Slide

वाह रे बिहार बोर्ड : जिस छात्रा को फेल किया था उसे मिली डिस्टिंक्‍शन

पटना। बिहार बोर्ड की लापरवाही के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। इनमें 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने बोर्ड के खिलाफ मुकदमा ठोंक दिया और वह जीत भी गई।

बोर्ड ने पहले इस लड़की को दो विषयों में फेल कर दिया था, लेकिन लड़की को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था। उत्‍तर पुस्तिका की जांच के बाद अब लड़की को इनमें से एक विषय में विशेष योग्यता (Distinction) प्राप्‍त हो गई है।

इतना ही नहीं, बोर्ड की इस लापरवाही पर पटना कोर्ट ने उसे भी सबक सिखाते हुए आदेश दिया है कि बोर्ड की तरफ से लड़की को 5 लाख रुपए का भुगतान मुआवजे के तौर पर किया जाए।

पटना हाईकोर्ट के इस मामले में दखल देने के बाद बिहार की यह लड़की न सिर्फ दसवीं में पास हो गई है, बल्कि बहुत अच्छे नंबरों से पास हो गई।

बिहार की इस लड़की का नाम प्रियंका सिंह है। प्रियंका को विज्ञान में 29 नंबर मिले थे और संस्कृत में सिर्फ 4 नंबर मिले थे।

दो विषयों में फेल हो चुकी प्रियंका को अच्छे से पता था कि उसने इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी विश्वास पर उसने पुस्तिका के दोबारा मूल्‍यांकन का आवेदन किया। हालांकि, रीवैल्युएशन के बाद जहां एक ओर संस्कृत में उसके नंबर बढ़कर 4 से 9 हो गए, वहीं दूसरी ओर विज्ञान में उसके नंबर 29 से घटकर 7 रह गए।

कोर्ट के आदेश के बाद हुए रीवैल्युएशन के बाद बोर्ड ने प्रियंका को विज्ञान में 80 फीसदी अंक दिए और संस्कृत में 61 फीसदी अंक दिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close