एक पंखे के लिए दुकानदार ने चला दी गोली
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर इलाके में एक छोटी सी बात को लेकर ग्राहक और दुकान स्वामी के बीच में तीखी बहस इतनी बढ़ गई कि बाद में गोली चलाने की नौबत आ गई। दरअसल एक ग्राहक ने रसोई का एग्जॉस्ट पंखा ठीक करने के लिए राजा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर दिया था लेकिन समय पर पंखा न मिलने की वजह से ग्राहक ने गुस्से में दुकानदार की गैरमौजूदगी में खराब पंखा दुकान से उठा ले गया। इसके बाद दुकानदार ने गुस्से में आकर ग्राहक के घर पहुंच कर गोली चला दी।
गोली की आवाज आने पर आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल देखा जा सकता था। पूरा मामला ईश्वर कालोनी निवासी छोटू सिंह ने पखवाड़ा पहले मलिक कालोनी स्थित राजा इलेक्ट्रॉनिक्स में रसोई के एग्जास्ट पंखे को मरम्मत के लिए दिया था। ग्राहक जब भी अपना एग्जास्ट पंखा लेने जाता तो दुकानदार बहाना कर उसे वापस भेज देता था।
एक दिन ग्राहक ने दुकानदार के न होने पर खराब पंखा वहां से उठाकर अपने घर ले आया। इसके बाद इसकी सूचना भी दुकानदार को दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर खूब बहस हुई और जमकर विवाद भी हुआ। इसके बाद राजा दो अन्य लोगों के साथ बाइक से छोटू के घर पहुंच गया।
खबरों के अनुसार गुस्साए दुकान स्वामी ने अपने दो साथियों के साथ ग्राहक के घर जा पहुंचा और बवाल करने लगा। इतना ही नहीं उसने पिस्तौल से फायरिंग कर दी और गोली ग्राहक के छोटे भाई की जांघ में लग गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोली चलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दूसरी ओर आरोपी ने भी अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराया और हाथ में लगी चोट गोली लगने से होने का दावा किया। मेडिकल के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। बवाल को देखकर आदर्श कालोनी चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।