खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत में शामिल प्रशंसक पर एवर्टन ने प्रतिबंध लगाया
लंदन, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबाल क्लब एवर्टन ने गुरुवार रात को यूरोपा लीग मैच के दौरान हुई भिड़ंत में संलिप्त एक प्रशंसक पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस प्रतिबंध के तहत यह प्रशंसक भविष्य में किसी भी मैच को स्टेडियम में देखने के लिए नहीं जा पाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस प्रशंसक को एक बच्चे को पकड़े ल्योन क्लब के साथ हुई भिड़ंत में शामिल होते देखा जा रहा है।
गोडिसन पार्क में खेले गए मैच के दूसरे हाफ के दौरान यह भिड़ंत हुई थी। इस मैच में ल्योन ने एवर्टन को 2-1 से हराया था।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस प्रशंसक ने भिड़ंत के दौरान ल्योन के गोलकीपर एंथोनी लोपेस को धक्का दिया था।
एवर्टन ने एक बयान में कहा, क्लब के अधिकारियों ने फुटेज की समीक्षा की है, जो मैच के 64वें मिनट के दौरान हुई थी। इस घटना में समर्थक दोनों क्लबों के खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत में शामिल हो गए थे। हमने एक व्यक्ति की पहचान की है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यूरोपीय फुटबाल निकाय और यूईएफे इस घटना के बारे में 16 नवम्बर को चर्चा करेंगे और समर्थकों की ओर से खिलाड़ियों के प्रति आक्रामक रवैये की पुष्टि होती है, तो एवर्टन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।