जर्मनी की अंडर-17 टीम के प्रदर्शन पर सीनियर टीम के कोच की नजर
कोलकाता, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी की सीनियर फुटबाल टीम के कोच जोआचिम लियोव ने फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में खेल रही टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी नजर बनाए रखी है।
जर्मनी टीम के सहायक कोच डेनिस लाम्बी ने यह जानकारी दी।
जर्मनी की अंडर-17 टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक बयान में 33 वर्षीय लाम्बी ने कहा, जोआचिम ने हमें एक संदेश में कहा है कि वह जानना चाहते हैं कि हम इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?
जर्मनी का सामना टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रविवार को ब्राजील से होगा।
बताया गया है कि 2014 में जर्मनी को विश्व कप में खिताबी जीत दिलाने वाले जोआचिम ग्रुप स्तर के दौरान टीम को एक संदेश भेजा था।
लाम्बी ने कहा, जोआचिम ने अपने संदेश में कहा था कि वह भारत में हमारी टीम की ओर से दिए जा रहे प्रदर्शन में रुचि रख रहे हैं और उन्होंने हमें शुभकामनाएं भी दीं।
जर्मनी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 4-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल का रास्ता तय किया।