खेल

वनडे सीरीज से बाहर हुए चोटिल तमीम

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल बाईं जांघ में चोट के कारण टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। इस सप्ताह में दूसरी बार तमीम को बाईं जांघ में चोट लगी है। वह 22 अक्टूबर को स्वदेश लौटेंगे।

चोटिल होने के कारण तमीम चार नवम्बर से शुरू हो रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के शुरुआती दो सप्ताहों में भी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

तमीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले पहले अभ्यास मैच के दौरान जांघ पर चोट लगी थी। उन्होंने इस चोट के साथ ही मैच खेला था। दोनों बार ही उन्हें क्षेत्र रक्षण के दौरान चोट लगी।

इसके अलावा, पूरी तरह से ठीक न होने के बावजूद तमीम ने पार्ल में दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस मैच से पहले उन्होंने दूसरी बार चोटिल होने के खतरे की ओर इशारा भी किया था।

तमीम ने कहा था कि अगर वह फिर से चोटिल हो जाते हैं, तो दो माह के लिए मैदान से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, वह जानते हैं न ही वह स्वयं और न ही टीम प्रबंधन ऐसा चाहता है।

बांग्लादेश टीम के प्रमुख चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने कहा कि वर्तमान में वनडे सीरीज खेल रहे मोमिनुल हक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तमीम के स्थान पर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close