Main Slideउत्तराखंड

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्ते

रुड़की। उत्तराखंड के कुछ शहरों में लगातार कानूनों का मजाक बनाया जा रहा है। पुलिस ने कानूनों से खिलवाड़ करने वाले खिलाफ कड़े कदम उठाये हैं। इतना ही नहीं पिछले करीब एक महीने से देहात के कई इलाकों में रोड होल्डअप की घटना लगातार बढ़ रही है।

पुलिस ने इन्ही घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया है। इसी को ध्यान में रखकर पुलिस और बदमाशों के खिलाफ मुठभेड़ देखने को मिली। पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक चली गोलीबार में चौकी इंचार्ज और एक बदमाश को गोली लग है। हालांकि पुलिस को इस मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली जब तीन बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ लखनोता झबरेड़ा मार्ग सड़क से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर लखनोता इलाके में गन्ने के खेत में हुई। रोड होल्डअप के लिए सड़क किनारे छिपे बदमाशों की जब पुलिस ने चारों ओर से जब घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी हमला किया।

इस दौरान एक गोली लखनोता चौकी इंचार्ज रविंद्र के हाथ में लगी। पकड़े गए बदमाश का याकूब उर्फ राशिद उर्फ छोटू, शहनवाज और महबूब हैं। ये सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। पुलिस की गोली याकूब के पैर में लगी है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दरअसल इसी इलाके में बदमाशों का कहर देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं बदमाशों ने लूटपाट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। कुल मिलाकर पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close