अन्तर्राष्ट्रीय

अवैध प्रवास से निबटने को यूरोपीय संघ पर्याप्त धन इकट्ठा करेगा : टस्क

ब्रसेल्स, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूरोपीयन काउंसिल के प्रेसिडेंट डोनाल्ड टस्क ने गुरुवार को कहा कि उत्तर अफ्रीका से अवैध प्रवास की समस्या से निबटने के लिए यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की ओर से एक ट्रस्ट के माध्यम से पर्याप्त धन इकट्ठा किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक उन्होंने यह बात दो दिवसीय यूरापीय सम्मेलन के पहले दिन की बैठक के बाद यूरोपीय कमीशन के अपने समकक्ष जीन-क्लाउड जंकर के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में कही। इस बैठक में प्रवास की समस्या के अलावा डिजीटल यूरोप व सदस्य देशों की सुरक्षा जैसे मसलों पर विचार किया गया।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के नेता इस बात को लेकर सहमत थे कि भूमध्यसागरीय मार्ग यानी सेंट्रल मेडिटेरियन रूट की निगरानी के लिए इटली की मदद करने की जरूरत है। यह मार्ग लीबिया को इटली से जोड़ता है, जिसे इंटरनेशनल ऑरगेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन यानी आईओएम ने सितंबर में अपने एक अध्ययन में सबसे घातक बताया है।

टस्क ने कहा कि हमारे पास भूमध्यसागरीय मार्ग को बंद करने का सही मौका है। यही कारण है कि हमने यह फैसला लिया है कि सदस्य देश अफ्रीका के लिए नॉर्थ अफ्रीका ट्रस्ट कोष में पर्यात धन मुहैया करवाएंगे जबकि कमीशन की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस धन का इस्तेमाल अवैध प्रवास से निबटने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें अगले कुछ हफ्तों में ठोस नतीजे मिलने चाहिए।

2015 की गरमी के दिनों से पैदा हुई शरणार्थियों की अभूतपूर्व समस्या से निबटना यूरोप के लिए कठिन हो गया है। वह तो गनीमत है कि मार्च 2016 में तुर्की के साथ ऐड टू रिटर्न समझौते के तहत यूरोप ने पश्चिमी भूमध्यसागरीय मार्ग से यूरोप में शरणार्थियों के आगमन पर रोक लगा दिया है।

हालांकि यूरोप को अभी खासतौर से सेंट्रल मेडिटेरियन रूट से प्रवासियों का दबाव झेलना पड़ रहा है।

यूनाइटेड नेशंस माइग्रेशन एजेंसी का संगठन आईओएम ने मंगलवार को बताया कि इस साल 15 अक्टूबर तक 145,355 प्रवासी व शरणार्थी यूरोप में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें 75 फीसद इटली पहुंचे हैं बाकी यूनान, साइप्रस और स्पेन में शरण ले चुके हैं।

आईओएम की रिपोर्ट की माने तो इस दौरान 2,776 लोगों की मौत इस साल भूमध्यसागर पार करने क्रम में हो चुकी है।

2016 में कुल 387, 895 प्रवासी व शरणार्थी यूरोप पहुंचे थे जिनमें रिकॉर्ड 5,143 लोगों की मौत भूमध्यसागर में हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close